गिरिडीह:नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना गावां थाना क्षेत्र की है. पुलिस का कहना है पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी युवक 24 वर्षीय श्रवण दास है.
यह भी पढ़ें:लव जिहाद: खतना से किया इनकार, बीवी-बच्चोंं को कमरे में बंद कर लगा दी आग
घटना के वक्त घर में अकेली थी लड़की
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़िता के परिजनों ने शुक्रवार को गावां थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों ने बताया कि लड़की घर में अकेली थी और तभी युवक घर में घुस आया. युवक ने इसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने की धमकी भी दी. लड़की ने दूसरे दिन मां-बाप को इस घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.