गिरिडीह:जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अम्बाटांड में पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 48 घंटे के अंदर हत्यारे पति को पुलिस ने दबोच लिया है. 14 जनवरी 2021 की रात महालाल मरांडी ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी बड़की रानी की हत्या कर दी थी. महालाल ने घर में रखे टांगी से पत्नी की हत्या करने की बात कबूली है. रविवार को कोविड-19 और मेडिकल जांच के बाद न्यायिक अधिकारी के सामने आरोपी को प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया.
गिरिडीह में पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, शराब के नशे में महालाल ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया था वार - पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी
गिरिडीह के अम्बाटांड गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 14 जनवरी 2021 की रात महालाल मरांडी ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी बड़की रानी की हत्या कर दी थी.
इसे भी पढे़ं:गिरिडीहः निर्माणाधीन मकान का गिरा स्लैब, 8 साल के बच्चे की मौत
नशे में टांगी से की पत्नी पर वार
पूछताछ में महालाल मरांडी ने पुलिस को बताया है कि परिवार में सब कुछ ठीक चला आ रहा था, कभी-कभी झगड़ा होता था, 14 जनवरी 2021 को दोपहर में पत्नी के साथ उसका झगड़ा हुआ था, इसी कारण से उसने बाजार जाकर शराब लाया और अपने घर में बैठकर पीने लगा, उसके घर में उसकी पत्नी के साथ उसके चार बच्चे खाना खाकर सो गए, शराब पीने के दौरान उसने पत्नी से खाना मांगा तो पत्नी ने बहस करना शुरू कर दिया, झगड़ा अधिक बढ़ने पर नशे की हालत में उसने गुस्से में आकर घर में रखे टांगी से पत्नी बड़की रानी पर हमला कर दिया.