गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के चंदननगर में एक युवक ने एक अन्य युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि गोली उसके हाथ से सटकर गुजरी जिसके कारण उसका हाथ जख्मी हो गया. हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को कहीं भी गोली चलने का निशान नहीं मिला है. अब पुलिस गोली के साथ साथ पटाखा के एंगल पर भी जांच कर रही है.
युवक ने कहा चलाई गई गोली, पुलिस की छानबीन में नहीं मिला सबूत - गिरिडीह में गोली चलने की खबर
गिरिडीह में मुफस्सिल थाना इलाके के चंदननगर में एक युवक ने अन्य व्यक्ति पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. मामले की जांच पुलिस ने की है लेकिन गोली चलाने का प्रमाण नहीं मिला है. अब पुलिस गोली के साथ साथ पटाखा के एंगल पर भी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः अलग-अलग घटनाओं में पांच की मौत, जांच में जुटी पुलिस
चिकित्सक से भी ली जानकारी, आरोपी की तलाश
घटनास्थल से छानबीन करने के बाद पुलिस उस चिकित्सक के पास भी पहुंची जिसने चोटिल युवक का इलाज किया था. यहां पर चिकित्सक का कहना था जिस स्थान पर जख्म था वहां का चमड़ा जला हुआ नहीं था. इधर पुलिस इस मामले की पूरी सच्चाई जानने के लिए उस युवक को भी खोज रही है जिसपर फायरिंग करने का आरोप लगा था. कहा जा रहा है कि आरोपी युवक के सामने आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मामला गोली का है या पटाखा का. बहरहाल बातें जो भी हो अभी यह मामला शहर में चर्चा का केंद्र बन गया है.