झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में बारात जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, सिर बाहर निकालने से हुआ हादसा - bengabad police station

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. दुर्घटना बारात जाने के दौरान पेसराटांड के समीप हुआ. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

young-man-died-in-road-accident-in-giridih
गिरिडीह में सड़क हादसा

By

Published : May 8, 2022, 7:48 AM IST

Updated : May 8, 2022, 2:39 PM IST

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत पेसराटांड के समीप शादी की खुशी अचानक मातम में बदल गई. बाराती जा रहे एक युवक की दर्दनाक मौत दूसरे वाहन से टक्कर के कारण हो गया. हादसे के बाद युवक के साथ गाड़ी में बैठे सभी लोग फरार हो गए. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढे़ं:- Road Accident In Giridih: बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी

कैसे हुआ हादसा: दरअसल बेंगाबाद थाना अंतर्गत महतोडीह स्थित मंझलाटोल टोला निवासी खुर्शीद अंसारी उर्फ बाबू कंपाउंडर के बेटे की शादी के लिए बारात निकली थी. बारात को मधुपुर थाना अंतर्गत घघरजोरी गांव पहुंचना था. कुछ बारातियों को लेकर एक बोलेरो वाहन मंझलाटोल से चला था. पेसराटांड के समीप वाहन के दाहिने सीट पर बैठे एक युवक ने थूकने के लिए खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला. तभी विपरित दिशा से आ रही एक डीजे लदा वाहन से उसके सिर में गंभीर चोट लग गई जिससे युवक की वहीं मौत हो गई. घटना के बाद बारात वाहन पर बैठे अन्य बाराती घबरा गए और युवक को छोड़कर वहां से फरार हो गए. बताया गया कि बोलेरो वाहन में कम उम्र के बच्चे बैठे थे. वहीं बोलेरो का चालक भी डर के मारे शव को लेकर भाग खड़ा हुआ और मेन रोड को छोड़ कर एक ग्रामीण सड़क में थोड़ी दूर जाने के बाद नैयाडीह जंगल के समीप वाहन को शव के साथ छोड़कर फरार हो गया.

देखें वीडियो

घटना के बाद परिजनों में मातम: घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार सी मच गई. मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. परिजन के साथ ग्रामीण बोलेरो वाहन एवं शव को पुलिस के कब्जे में लेने से रोक दिया और हंगामा करने लगे. ग्रामीण दूल्हा के पिता के प्रति नाराज़ थे ग्रामीणों का कहना था कि घटना के बाद भी वह बच्चों को इस अवस्था में छोड़ बारात लेकर चला गया. उसके लौटने तक शव एवं वाहन को थाने ले जाने नहीं दिया जाएगा. वहीं घटना के बाद डीजे लदा वाहन का चालक मौके से फरार हो गया

Last Updated : May 8, 2022, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details