झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में बाइक और ट्रक के बीच भिड़ंत, एक युुवक की मौत

गिरिडीह के बेंगाबाद चतरो मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

young-man-died-in-road-accident-in-giridih
युुवक की मौत

By

Published : May 23, 2021, 6:57 PM IST

Updated : May 23, 2021, 7:35 PM IST

गिरिडीह:जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत बेंगाबाद चतरो मार्ग पर छोटकी खरगडीहा पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढे़ं: पंचतत्व में विलीन हुए BSF 53 बटालियन के मेजर अनिल सिंह, सड़क हादसे ने छीनी जिंदगी

जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवक कादिर अंसारी और सलामत अंसारी छोटकी खरगडीहा बाजार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक गैस सिलेंडर लदे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई. घटना में मोटरसाइकिल चालक कादिर अंसारी के सर पर गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोगों और बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से बाइक सवार दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल भेजा गया, जहां सलामत की मौत हो गई. जबकि दूसरे घायल कादिर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.


बिजली मिस्त्री का काम करता था कादिर
घटना के बाद पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दोनों युवक बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित देवाटांड़ के रहने वाला था.

Last Updated : May 23, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details