झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: यूपी से देवघर जाने के दौरान कार दुर्घनाग्रस्त, एक युवक की मौत - कार अनियंत्रित

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड गैड़ा में एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं कार सवार चार अन्य लोगों को मामूली चोट लगी है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

young-man-died-in-road-accident-in-giridih
सड़क हादसा

By

Published : Mar 31, 2021, 3:04 AM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गैड़ा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोगों को मामूली चोट लगी है. मामले की जानकारी मिलते ही बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची टौर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान प्रमोद कुमार वर्मा के रूप में हुई है. वह यूपी के पसिया थाना अंतर्गत रसरा गांव का रहने वाला था.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में फंदे से लटकी मिली महिला की लाश

पूजा करने देवघर जा रहे थे प्रमोद

जानकारी के अनुसार प्रमोद कार से देवघर पूजा अर्चना करने जा रहे थे. इसी दौरान जीटी रोड गैड़ा में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे बगोदर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने प्रमोद के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details