बगोदर, गिरिडीह:सर्पदंश से एक युवक की मौत रविवार को हो गई. मृतक बहादुर महतो (35) बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मडमो अंतर्गत बेलियाटांड़ का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार युवक अपने ससुराल बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो आया था. जहां उसे सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई है.
Giridih News: ससुराल गए युवक की सर्पदंश से मौत, घर में मचा कोहराम - विषैले सांप ने काट लिया
गिरिडीह में एक युवक सर्पदंश का शिकार हो गया है. घटना युवक के ससुराल में हुई है. बताया जाता है कि युवक शौच के लिए बाहर गया था. इसी क्रम में सांप ने युवक को डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
Published : Aug 28, 2023, 7:15 PM IST
शौच के लिए गया था खेत, इसी दौरान सांप ने डसाःजानकारी के अनुसार युवक सोमवार की सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गया था. इसी दौरान एक विषैले सांप ने युवक को डस लिया. घटना के बाद स्थानीय स्तर पर उसे बचाने की कोशिश की गई थी, लेकिन जब स्थिति बिगड़ने लगी तब उसे बगोदर सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है.
अस्पताल लाने के बाद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कियाः मृतक बहादुर का पुत्र ने बताया कि पिताजी अपने ससुराल डोरियो गांव गए थे. सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे वह शौच के लिए खेत की ओर गए थे. इस दौरान विषैले सांप ने काट लिया. परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तब स्थानीय स्तर पर युवक को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन युवक की स्थिति गंभीर होती जा रही थी. इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा अस्पतालःमृतक वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटा सहित भरापूरा परिवार छोड़ा गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. इधर, अपने बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके पिता भी बगोदर थाना पहुंचे हुए थे. अपने बेटे का शव देखकर पिता भी फफक- फफक कर रो रहे थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.