गिरिडीह: प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्वस्थ चल रहे हैं. दिनों दिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली जा रही है. उनके सेहत में सुधार के लिए जहां डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है. वहीं बगोदर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के दौरान पंडितों, पूजा समिति के सदस्यों सहित यहां पहुंचे श्रद्धालुओं की ओर से शिक्षा मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. सभी लोगों ने सामूहिक रुप से हाथ जोड़कर माता रानी से शिक्षा मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
पढ़ेंःटॉकीज के बेसमेंट में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
जल्द स्वस्थ होने का बताया उपचार
धार्मिक अनुष्ठान करा रहे आचार्य मुरलीधर शर्मा ने शिक्षा मंत्री के जल्द स्वस्थ होने के उपाय भी बताए हैं. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से शिक्षा मंत्री के परिजनों से अपील की है कि बुधवार को पंचमी तिथि है. ऐसे में उनके दाहिना हाथ धुलाकर उड़हुल का फूल, सुपारी दुर्गा प्रतिमा के पास ले जाकर चढ़ाने और फिर उनके बांए पैर के पास रखने से वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. इसके अलावा महामृत्युंजय का जप किसी भी मंदिर में सवा लाख करने और दुग्धाभिषेक करने से वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे.
माता रानी से की गई कामना
पूजा समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता उर्फ मन्नू ने कहा है कि शिक्षा मंत्री उनके पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र के हैं. ऐसे में उनके बीमार होने पर उन सभी को चिंता है, जिसके कारण वे उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना माता रानी से की गई.