झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों ने भेजा दूसरा वीडियो, वतन वापसी की लगाई गुहार

workers from Jharkhand stranded in Saudi Arabia. झारखंड के 45 मजदूर सऊदी अरब में फंसे हुए हैं. उन्होंने दूसरी बार वीडियो जारी कर मदद की अपील की है. मजदूों की वतन वापसी को लेकर मांडू विधायक जय प्रकश भाई पटेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

workers from Jharkhand stranded in Saudi Arabia
workers from Jharkhand stranded in Saudi Arabia

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 9:20 AM IST

सऊदी अरब में फंसे मजदूरों द्वारा जारी वीडियो

गिरिडीह: सऊदी अरब में फंसे मजदूरों की एक सप्ताह बाद भी वतन वापसी के लिए किसी तरह की कोई सुगबुगाहट नहीं होने से मजदूरों में नाराजगी है. वतन वापसी के लिए अब मजदूरों की निगाहें सरकार पर टिकी हूई हैं. मजदूरों ने कहा है कि अब खाने- पीने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रवासी मजदूरों ने गुरुवार को दूसरी वीडियो भेजकर अपनी दर्द भरी दास्तां को साझा किया है.

प्रवासी मजदूरों ने एक बार फिर केंद्र एवं राज्य सरकार से वतन वापसी कराने में सहयोग की अपील की है. मजदूरों ने कहा है कि एक सप्ताह से हमलोग सऊदी अरब में फंसे हुए हैं. यहां फंसने के बाद हमलोगों ने एक वीडियो वायरल कर अपने दुखड़ा को साझा किया था, परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद हमलोगों की सुध किसी ने नहीं ली है. नतीजन अब खाद्य सामग्रियां भी समाप्त हो गई हैं. इससे खाने- पीने का भी संकट उत्पन्न हो गया है. बता दें कि झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के 45 मजदूर सऊदी अरब में फंसे हुए हैं.

मांडू विधायक ने पीएम को लिखा है पत्रःबता दें कि सऊदी अरब में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी के लिए मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने मामले को लेकर पीएम को पत्र लिखकर झारखंड के 45 मजदूरों के वहां फंसे होने एवं उनकी और उनके परिजनों की हालात से अवगत कराते हुए मजदूरों की सकुशल वापसी की मांग की है. पत्र में यह भी कहा गया है कि मजदूरों से सात महीने काम कराकर दो महीने का मजदूरी दी गई है. मजदूरी मांगने पर कंपनी के द्वारा मजदूरों को प्रताड़ित भी किया जा रहा है. इससे मजदूरों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उनके परिजन परेशान रह रहे हैं.

Last Updated : Dec 14, 2023, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details