गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड के फुरसोडीह निवासी बीमार गरीब मजदूर को नई जिंदगी की आस जगी है. लंबे समय से खाट पर पड़ा मजदूर अपने जीवन की अंतिम सांस का इंतजार कर रहा था. मगर प्रशासनिक पहल के बाद बीमार मजदूर का इलाज शुरू कराया गया. वहीं, बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार बेंगाबाद प्रखंड के फुरसोडीह गांव का रहने वाला जगदीश महतो नाम का गरीब मजदूर होली के समय से बीमार चल रहा था और दिन प्रतिदिन उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी. हालत ऐसी हो गई थी कि उसके जीवन की उम्मीद भी नहीं बची थी. बताया जा रहा है कि मजदूर चौक बाजार में दूसरे लोगों के घरों में पानी ढोने का काम करता था. मजदूर की मानसिक स्थिति भी थोड़ी कमजोर है. जिस कारण बीमार पड़ने के बाद से वह इलाज के अभाव में खाट पर पड़ा रहता था. हालांकि उसे हर तरह की सरकारी सुविधा मिल रही थी मगर इलाज की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं हो पाई थी.
बता दें कि पिछले कई दिनों से उसने खाना पीना छोड़ दिया था. जिससे उसकी स्थिति काफी खराब हो चुकी है. प्रमुख के साथ पदाधिकारियों ने सुध लिया. जिसके बाद गुरुवार को बेंगाबाद प्रमुख रामप्रसाद यादव, बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह और सीओ डॉ संजय कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंच कर बीमार मजदूर की स्थिति का जायजा लिया और चिकित्सक से बातचीत की. जिसके बाद चिकित्सक की सलाह पर उसे फौरन गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया. ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके. इस क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने उसके परिवार वालों को कुछ नगद सहायता और खाने-पीने की व्यवस्था कराई और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें- पलामू में 584 संदिग्धों का हुआ कोरोना टेस्ट, 328 लोगों का आया निगेटिव रिपोर्ट