झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर के मजदूर की दोहा कतर में मौत, सरकार से शव मंगवाने की गुहार - मजदूरों का पलायन

झारखंड से रोजी-रोजगार के लिए मजदूरों का पलायन होता है. लेकिन विदेशों एवं महानगरों में प्रवासी मजदूर महफूज नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है गिरिडीह में. जहां बगोदर के मजदूर की दोहा कतर में मौत हो गयी है.

worker-of-giridih-died-in-doha-qatar
झारखंड

By

Published : Mar 26, 2022, 10:24 PM IST

गिरिडीहः बगोदर और आसपास के इलाके बड़े पैमाने पर रोजी-रोटी के जुगाड़ के लिए मजदूरों का पलायन विदेशों और महानगरों में होता है. मगर वो विदेशों एवं महानगरों में भी महफूज नहीं दिखाई देते हैं. प्रवासी मजदूरों को विदेशों में फंसने की नौबत आती है, वहीं कइयों की हादसे में मौत भी हो जाती है. ताजा मामला बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव की है. यहां के गोबिंद महतो नामक प्रवासी मजदूर की दोहा कतर में मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के मजदूर की पुणे में मौत, वजह का नहीं लगा पता

अरब देश दोहा कतर में प्रवासी मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. मामला बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव का है. यहां के प्रवासी मजदूर गोबिंद महतो की मौत दोहा कतर में हो गयी. उसकी मौत की सूचना घरवालों की मिली तब परिजनों का हाल बेहाल हो गया. उसकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी फिलहाल परिजनों को नहीं दी गयी है. लेकिन गुरुवार को उसकी मौत हो गयी, यह जानकारी दी गयी है.

गोबिंद महतो की मौत की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों के द्वारा सरकार से शव को भारत भेजने एवं कंपनी के द्वारा मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है. बताया गया कि दो महीने पूर्व ही वह रोजी-रोटी की जुगाड़ के लिए दोहा कतर गया हुआ था. वह वहां एलएनटी कंपनी में काम करता था. इधर गोबिंद महतो की मौत की सूचना मिलते ही समाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली घाघरा गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाई है. उन्होंने कहा है कि प्रवासी मजदूरों की लगातार विदेशों एवं महानगरों में मौत हो रही है, जो दुख की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details