गांडेय, गिरिडीहः गांव की सरकार बनाने को लेकर ग्रामीण इलाकों में उत्सवी माहौल है. लोगों के यहां जमघट लग रहा है, राजनीतिक चर्चाएं हो रहीं हैं. जीत-हार के दांव लग रहे हैं. युवा भी जोश में दिख रहे हैं. वहीं महिलाएं गांव की सरकार बनाने में प्रचार प्रसार में जुटी हुईं हैंं. नाच-गाकर भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रही हैं.
कहीं महिला दल का प्रचार, कहीं नाच-गाकर चुनाव कैंपेन
गांव की सरकार बनाने को लेकर ग्रामीण इलाकों में उत्सवी माहौल है. प्रत्याशियों के समर्थक प्रचार के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वे नाच-गाकर मतदाताओं को लुभा रहे हैं. महिलाएं भी पीछे नहीं हैं, महिला दल अपने प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में जुटा है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है मतदान
जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवाडीह में मुखिया प्रत्याशी सिद्दीक अंसारी के पक्ष में महिलाएं मैदान में उतर आईं हैं. महिलाओं की टोली गांव गांव जाकर डोर टू डोर कैंपेन में जुटी हुई हैं. वे घर-घर दस्तक देकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर रहीं हैं. इस दौरान विभिन्न समुदाय की महिलाएं वोटर से गीत नृत्य के माध्यम से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहीं हैं. महिलाओं का कहना है कि अपने गांव के विकास के लिए अच्छे और सच्चे प्रत्याशी का चुनाव करने के लिए अपील कर रहीं हैं, ताकि पंचायत का विकास सही ढंग से हो सके.