झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: रकम डबल करने का लालच देकर आदिवासी महिलाओं से ठगी, एजेंट हुआ फरार - giridih latest news

गिरिडीह में लोन की रकम को डबल करवाने और ऋण माफ करवाने के नाम पर ठगी की गई है. यह सब समूह लोन दिलवाने वाले एजेंट ने ही किया है. अब इस मामले को लेकर भुक्तभोगी आदिवासी महिलाओं ने कार्यवाई की मांग की है.

giridih
रकम डबल करने का लालच देकर ठगी

By

Published : Jun 23, 2021, 9:07 PM IST

गिरिडीह: रकम को 10 दिनों में डबल करने और लोन माफ करवाने का लालच देकर आदिवासी महिलाओं से ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की है. भुक्तभोगी महिलाएं सदर प्रखंड के ललकीटांड गांव की रहनेवाली हैं. यहां की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं से 15 हजार से लेकर 26 हजार रुपया तक ठग लिया गया है. ठगी का आरोप समूह लोन दिलवाने वाले पाकुड़ जिले के फूलझिंझरी के रहनेवाले मुरली मनोहर मिश्र और ललकीटांड की रहनेवाली अनिता देवी पर लगा है. बुधवार को इसे लेकर ग्रामीणों ने बैठक भी की है.

ये भी पढ़े-हजारीबाग में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

क्या कहना है भुक्तभोगियों का

इस मामले की जानकारी देते हुए मूर्ति देवी ने बताया कि रोजगार के लिए उनके साथ अम्बिया देवी, सरस्वती देवी, अनिता देवी, शांति देवी, मंजू देवी, पनवा देवी ने 02 दिसंबर 2020 को एक लाख 57 हजार रुपये लोन लिया था. लोन की राशि एक्सिस बैंक के गिरिडीह शाखा से मिली थी. लोन दिलवाने का काम उस वक्त के समूह लोन कार्यकर्ता मुरली मनोहर मिश्रा और सेंटर लीडर अनिता देवी ने किया था.

देखें पूरी खबर

रकम दोगुना करने का दिया झांसा

मूर्ति देवी ने बताया कि लोन मिलने के 7 दिनों बाद मुरली फिर से उनके गांव में आया और संथाली भाषा मे कहने लगा कि जो लोन मिला है वह रकम उसे दे दो 10 दिनों में पैसा दोगुना हो जाएगा. इसके बाद झांसे में लेकर मुरली ने सभी महिलाओं से कुल एक लाख 57 हजार रुपया ले लिये. यह बात सेंटर लीडर अनिता देवी ने भी कही. इन दोनों की बातों में सभी महिलाओं ने पूरी रकम मुरली को दे दी. इस दौरान मुरली ने यह भी भरोसा दिया कि जो लोन अभी लिया गया है वह माफ भी हो जाएगा.

बैंक कर्मी पहुंचे तो हुआ मामले का खुलासा

इस घटना के 6 माह बीतने के बाद 4 जून 2021 को बैंक के कर्मी उनके यहां पहुंचे और पूछा कि लोन की किस्त जमा क्यूं नहीं हो रही है ? इन कर्मियों से ही पता चला कि उनका लोन माफ नहीं हुआ है बल्कि मुरली मिश्रा उनसे ठगी करके रफूचक्कर हो चुका है.

सख्त कार्रवाई की मांग

इस मामले पर बेरदोंगा के पूर्व मुखिया घनश्याम कोल्ह ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. घनश्याम ने कहा कि आदिवासी महिलाओं के भोलेपन का फायदा उठाकर यह ठगी की गई है. इस मामले में मुरली पर सख्त कार्रवाई होनी ही चाहिए.

क्या कहता है बैंक

इधर इस प्रकरण को लेकर एक्सिस बैंक से ईटीवी भारत ने संपर्क किया. समूह लोन का कार्य देखने वाले गुलाम सरवर ने बताया कि मुरली मनोहर मिश्र ने एक्सिस बैंक समूह लोन का काम छोड़ दिया है. यह भी बताया कि बैंक से लोन लिया गया है और बाद में मुरली ने ठगी की है. इस ठगी का पता बैंक को तब चला जब किस्त जमा नहीं होने लगी. इसमें बैंक की कोई भूमिका नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details