गिरिडीहः सहायक श्रमायुक्त कार्यालय गिरिडीह में बुधवार को उस समय भारी हंगामा हो गया जब विभाग के खिलाफ धरना देने आए भवन निर्माण और अन्य निर्माण कामगार यूनियन के नेताओं पर धरना में शामिल महिलाओं और उसके परिजनों ने ही धन उगाही का आरोप लगा दिया. धरना के समय संघ के नेताओं की ओर से संचालित प्रत्येक गतिविधियों का महिलाओं और उसके परिजनों ने खुलकर विरोध किया. जिसके बाद धरनास्थल पर हंगामा हो गया.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि भवन निर्माण और अन्य सनिर्माण कामगार यूनियन के श्रमिकों का पंजीकरण कराने के नाम पर श्रमायुक्त कार्यालय को उक्त संस्था की ओर से आवेदन दिया गया था. आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने के पर संघ की ओर से सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया गया था.
और पढ़ें- यूथ कांग्रेस का 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम, बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं को बोलने का मिलेगा मंच