झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धरना दिलवा रहे मजदूर नेता की हुई फजीहत, कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने लगाया धन उगाही का आरोप - गिरिडीह के सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में हंगामा

गिरिडीह में हक दिलाने में नाम पर धरना दिलवा रहे एक कथित मजदूर नेता की खूब फजीहत हो गयी. जिन महिलाओं को नेताजी अपने साथ धरना दिलवाने लाए थे उन महिलाओं ने ही सरेआम नेता पर ही धन उगाही का आरोप मढ़ दिया. इसके बाद हंगामा हो गया.

धरना दिलवा रहे मजदूर नेता की हुई फजीहत, कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने लगाया धन उगाही का आरोप
धरना में लोग

By

Published : Feb 19, 2020, 10:52 PM IST

गिरिडीहः सहायक श्रमायुक्त कार्यालय गिरिडीह में बुधवार को उस समय भारी हंगामा हो गया जब विभाग के खिलाफ धरना देने आए भवन निर्माण और अन्य निर्माण कामगार यूनियन के नेताओं पर धरना में शामिल महिलाओं और उसके परिजनों ने ही धन उगाही का आरोप लगा दिया. धरना के समय संघ के नेताओं की ओर से संचालित प्रत्येक गतिविधियों का महिलाओं और उसके परिजनों ने खुलकर विरोध किया. जिसके बाद धरनास्थल पर हंगामा हो गया.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि भवन निर्माण और अन्य सनिर्माण कामगार यूनियन के श्रमिकों का पंजीकरण कराने के नाम पर श्रमायुक्त कार्यालय को उक्त संस्था की ओर से आवेदन दिया गया था. आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने के पर संघ की ओर से सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया गया था.

और पढ़ें- यूथ कांग्रेस का 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम, बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं को बोलने का मिलेगा मंच

महिलाओं ने खोला पोल

धरना में ही आई महिलाओं और उसके परिजनों ने पूरी भीड़ में संघ के नेताओं की पोल खोल दी. महिलाओं ने कहा कि पंजीकरण के नाम पर प्रत्येक महिलाओं से साढ़े 300 से लेकर 500 रुपये तक की धन उगाही की गई है. महिलाओं के हंगामा के बाद धरना दे रहे संघ के नेताओं को धरना को बंद कर वहां से खिसक जाना पड़ा. हालांकि इस दौरान नेताओं ने आरोप को गलत बताया.

धन उगाही की हो रही है जांच

श्रम अधीक्षक रविशंकर ने कहा कि संघ के जिस नेता की ओर से धरना का आयोजन किया गया था. उसपर वह लोगों को ठगने का आरोप लगा है. मजदूरों का रजिस्ट्रेशन के नाम पर बैंक में जमा की गई राशि की पर्ची भी फर्जी निकला है. संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details