गिरिडीह:गिरिडीह में बंद बोरे में एक महिला का कंकाल बरामद हुआ है. घटना डुमरी थाना क्षेत्र के सूईयाडीह पंचायत के झाड़ूसिंघा चलमो गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार से लड़की की तरफ दौड़ रही थी मौत, जानिए फिर क्या हुआ
बच्चों ने पोखर में बाल देखा तो ग्रामीणों को दी सूचना
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे गुरुवार को पोखर में मछली पकड़ने गए थे. इस दौरान वहां महिला का बाल मिला. बच्चों ने घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. लोग पहुंचे और तलाश शुरू की. पोखर से एक बोरा मिला जिसमें कंकाल था. बोरे में मंगलसूत्र और साड़ी भी थी. इससे यह अंदाजा लगाया गया कि बोरे में महिला का कंकाल है.
बोरे में पत्थर बांधकर शव को पोखर में डुबाया
ग्रामीणों का कहना है कि बोरे में पत्थर बांधकर शव को पोखर में डुबाया गया था. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने महिला को पहले मारा और पत्थर से इसलिए बांधकर फेंका ताकि शव पानी के उपर ना आ सके. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पिछले कुछ दिनों में किसी महिला की गुमशुदगी का मामला किसी थाना में दर्ज कराया गया या नहीं.