गिरिडीह: जिला के गांडेय थाना इलाके से एक बुजुर्ग महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला की शिकायत पर गांडेय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दिए गए आवेदन में महिला ने बाप बेटे को आरोपी बनाते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.
इस बाबत पीड़ित बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसके गांव भोगतिया लोहारी निवासी वार्ड सदस्य बाराती सिंह और उसके पुत्र बास्की सिंह उस पर डायन का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे. दोनों आरोपी उसे डायन बिसाही कहकर उसका अपमान करते थे. बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 27 जुलाई को वह धानरोपनी करके खेत से अपने घर वापस जा रही थी. इसी दौरान अकेले पाकर दोनों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. मारपीट के बाद दोनों ने मिलकर उसे मैला भी पिलाया. पीड़िता के अनुसार किसी तथाकथित ओझा ने उसे डायन घोषित कर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया है. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.