झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुनो सरकार! आपके मातहतों ने छीन लिया बेसहारा के मुंह से निवाला - AADHAR link process

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड की एक बेसहारा महिला का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया. इससे महिला परेशान है. अफसरों का कहना है कि आधार से राशन कार्ड लिंक होना जरूरी है, हो सकता है इसी वजह से राशन कार्ड रद्द किया गया हो.

woman ration card in Bagodar cancel due to ration card aadhar link process not complete
बनपुरा गांव की महिला कलावती देवी का राशन कार्ड रद्द हो गया

By

Published : Jan 2, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 12:52 PM IST

गिरिडीह: 29 दिसंबर 2021 को झारखंड की हेमंत सरकार ने दो साल पूरे कर लिए. इन दिनों हेमंत सरकार अपने दो साल की उपलब्धियां गिना रही है, लेकिन सरकारी अफसरों-कर्मचारियों की कारस्तानी ने एक बेसहारा का निवाला ही छीन लिया. बगोदर में बेसहारा महिला का राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया. अब वह राशन कार्ड के लिए भटक रही है.

ये भी पढ़ें-Welcome2022: दशम फॉल की खूबसूरती का दीदार कर दिल बोला, New Year 2022 का हैप्पी आगाज

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर सत्ताधारी दल सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. बेसहारा लोगों के पेंशन और राशन कार्ड पर भी जोर दे रहे हैं. लेकिन विडंबना देखिए कि बगोदर की एक बेसहारा एवं विधवा महिला का राशन कार्ड ही रद्द कर दिया गया. अब महिला राशन कार्ड को लेकर परेशान है, उसे सरकारी मदद नहीं मिल रही है. हालांकि विभाग फिलहाल आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक नहीं होने से महिला का राशन कार्ड रद्द किए जाने की आशंका जता रहा है.

देखें पूरी खबर

बनपुरा गांव का मामला

बता दें कि घटना बगोदर प्रखंड के बनपुरा गांव की है. महिला कलावती देवी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर रद्द राशन कार्ड को फिर बहाल करने की मांग की है. महिला ने कहा कि जब वह राशन कार्ड से राशन उठाव करने के लिए डीलर के पास गई, तब डीलर ने राशन कार्ड रद्द होने की बात बताई.

महिला ने बताया कि उसे कोई संतान नहीं है, पति की भी मौत हो गई है. राशन कार्ड उसके भोजन का बड़ा सहारा था. ऐसे में हम जैसे गरीब का राशन कार्ड रद्द होना ठीक बात नहीं है. इस संबंध में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि मामले की सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दे गई है.

महिला कलावती देवी ने पत्र लिखकर राशन कार्ड बहाल करने की मांग की

राशन कार्ड आधार से लिंक न होना वजह?

आधार कार्ड से राशन कार्ड का लिंक नहीं होने के कारण राशन कार्ड रद्द होने की संभावना जताई गई है. उन्होंने कहा कि महिला का आधार कार्ड लेकर यथाशीघ्र रद्द राशन कार्ड को फिर बहाल कराया जाएगा. एमओ प्रसाद ने फिलहाल संबंधित डीलर को महिला को अनाज देने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details