झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला की गला रेतकर हत्या, पहचान में जुटी पुलिस - गिरिडीह खबर

गिरिडीह में महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है. महिला की लाश जंगल में मिली है. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder in Giridih
murder in Giridih

By

Published : Sep 21, 2021, 7:52 PM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के सेनादोनी पंचायत अंतर्गत दसमाइल मोड़ के जंगल मे एक महिला की लाश मिली है. महिला का शव देखने से साफ लग रहा है कि उसकी हत्या गला रेतकर की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है.

चरवाहे ने देखा शव

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को गाय चरा रही महिला जब जंगल की तरफ मवेशी को लाने गयी तो उसकी नजर शव पर पड़ी. महिला ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच रास्ते से गुजर रहे नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी भीड़ देखकर रुके. उन्होंने इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी. जिसके बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम मौके पर पहुंचे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पार्लर संचालिका की हत्याः दुकान में मिली लाश, दुष्कर्म की आशंका

धारदार हथियार से हत्या

मृतक महिला की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी. महिला की उम्र लगभग 30 साल बतायी जा रही है. महिला के एक पैर में चप्पल है. वहीं शव के पास नए चाकू का कवर भी मिला है. ऐसे में ऐसी संभावना है कि महिला को जंगल में ही मारा गया होगा. हालांकि अभी पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. आसपास के इलाके से भी किसी महिला के लापता होने की जानकारी ली जा रही है.

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. वैसे हत्यारों की भी खोज की जा रही है. जल्द ही खुलासा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details