गिरिडीह: जिले में एक सनसनी मामला सामने आया है. इस मामले के बाद मॉब लिंचिंग जैसे बढ़ते मामले फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, हुआ यह कि सोमवार को एक छोटी सी गलतफहमी के कारण भीड़ ने एक महिला को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस की दखलअंदाजी के बाद महिला को बचा लिया गया था. अब इस मामले में पुलिसिया जांच के बाद पता चला है कि आरोपित महिला निर्दोष थी.
यह भी पढ़ें- गिरिडीहः अपराधियों ने की फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की कोशिश, नाकाम रहने पर मारी गोली
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तब जाकर यह पता चला कि अकदोनी गांव की एक महिला ललीता देवी अपनी एक बेटी व दूधमुंहे बच्चे को लेकर सोमवार की दोपहर बनियाडीह स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गयी थी. वहां वह अपने दोनों बच्चों को बैंक के बाहर छोड़ खुद अंदर चली गयी. थोड़ी देर बाद जब वह बैंक से बाहर निकली तो देखा कि दोनों बच्चे बाहर नहीं हैं. इस बीच उसकी नजर एक महिला पर पड़ी जो उसके बच्चे को गोद में लिए हुई थी. यह देखने के बाद ललिता को शक हुआ की उक्त महिला उसके बेटे को लेकर भाग रही है. इसी शक पर ललिता ने महिला को पकड़ लिया और उसे पकड़ कर अकदोनी ले जाने लगी. इसी बीच अगदोनी में यह अफवाह फैल गई कि ललिता के बच्चे की चोरी करते एक महिला को पकड़ा गया है. जिसके बाद भीड़ महिला पर टूट पड़ी.
यह भी पढ़ें- गिरिडीह: बच्चे की चोरी के प्रयास पर हंगामा, पुलिस ने महिला को भीड़ के चंगुल से बचाया