गिरिडीह: जिले के पचम्बा थाना इलाके के रानीखावा में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना पर लोगों की नजर पड़ी तो ग्रामीण दौड़ पड़े. महिला के साथ दोनों बच्चों को कुएं से निकाला गया. इस घटना में बच्चे तो बच गए, लेकिन महिला की जान चली गयी. मृतका की पहचान स्थानीय विश्वजीत विश्वकर्मा की पत्नी पिंकी देवी के रूप में हुई है.
बच्चों सहित कुएं में लगाई छलांग
घटना के संबंध में मृतका की सास ने बताया कि उसकी बहू की बात फोन पर किसी महिला से हुई थी. जिसके बाद उसकी बहू तनाव में आ गयी और शाम 4 बजे अपने चार और तीन वर्षीय बच्चों को लेकर सीधे कुएं के पास पहुंची और छलांग लगा दी.