झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: लावारिस चीज को छेड़ना पड़ा महंगा, विस्फोटक पदार्थ में हुए धमाके से महिला जख्मी - ईटीवी भारत न्यूज

गिरिडीह में बगोदर के जंगल में विस्फोटक पदार्थ लावारिस हालत में पाया गया. एक महिला उसे छूकर देखने के क्रम में उसमें धमाका हुआ और महिला झुलस गयी. घायल महिला का बोकारो बीजीएच में इलाज किया जा रहा है. ये पूरा मामला बगोदर थाना क्षेत्र का है.

Woman injured in blast after touching explosive substance in Giridih
डिजाइन इमेज

By

Published : May 20, 2023, 3:19 PM IST

Updated : May 20, 2023, 3:45 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहःबगोदर के जंगल में लावारिस स्थिति में पड़े विस्फोटक पदार्थ से छेड़छाड़ करना एक महिला को भारी पड़ गया. उसके छेड़छाड़ के दौरान विस्फोटक पदार्थ में ब्लास्ट से महिला झुलस गयी. बगोदर सीएचसी में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Ranchi Rims: कम नहीं हो रही रिम्स की लापरवाही, डेंटल कॉलेज में गिरा सीलिंग फैन, दो छात्राएं हुईं घायल

बगोदर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में पड़े ज्वलनशील पदार्थ को छूना करना एक महिला को महंगा पड़ गया. ज्वलनशील पदार्थ विस्फोट होने से महिला घायल हो गई. उसका प्राथमिक इलाज बगोदर सीएचसी में किए जाने के बाद बोकारो बीजीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना में महिला के दोनों हाथ जल गये हैं. महिला का नाम बुंदिया देवी है और वो मुंडरो पंचायत अंतर्गत बिहारो गांव की रहने वाली है. इस धमाके में एक अन्य महिला को भी मामूली चोट आई है.

गिरिडीह में विस्फोट की इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहारो की महिलाएं जानवर चराने के लिए जिरामो पहाड़ की तरफ जंगल गयी थीं. इस दौरान उनकी नजर लावारिश स्थिति में पड़े पदार्थ पर गई. हालांकि महिलाएं विस्फोटक पदार्थ होने की बात से अंजान थी. इसी दौरान बुंदिया देवी को जिज्ञासा हुई कि लावारिस पड़ा यह सामान है क्या, इसे जानने के लिए वह विस्फोटक पदार्थ से छेड़छाड़ करने लगी. जब वह विस्फोटक पदार्थ को पत्थर से कुचने लगी तब उसमें धमाका हुआ, जिसमें महिला घायल हो गई.

बुंदिया देवी की स्थिति को देख जंगल गई अन्य महिलाओं ने परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद उसे बगोदर सीएचसी लाया गया. पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो और भाकपा माले के प्रखंड सचिव पवन महतो भी मौके पर पहुंचे और घायल महिला का हालचाल जाना. बताया जाता है कि शिकारियों के द्वारा जंगल इलाके में जंगली सुअर का शिकार के लिए भी विस्फोटक लगाकर रखा जाता है. हालांकि यह किस तरह का विस्फोटक था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. हालांकि इतना जरूर है कि विस्फोटक पदार्थ शक्तिशाली नहीं था, नहीं तो महिला की हालात और भी नाजुक हो सकती था. पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो ने पूरे मामले की छानबीन की मांग पुलिस से की है.

Last Updated : May 20, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details