झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: महिला की संदेहास्पद मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

गिरिडीह के सिमराबेड़ा गांव फुलेजा खातून नामक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना को लेकर मृतका के भाई ने खुखरा थाना में पति और ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घटना स्थल पर जुटे लोग

By

Published : Aug 16, 2019, 3:31 PM IST

गिरिडीह: जिले के खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराबेड़ा टोला में गुरूवार की रात एक 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने उसके पति और ससुरराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात फुलेजा खातून की संदिग्ध परिस्थिति मौत हो गई. उसकी सास का कहना है कि बीती रात फुलेजा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- महिलाओं ने मंत्री सरयू राय को बांधी राखी, मंत्री ने सुख-दुख में साथ देने का दिया वचन

वहीं मौके पर पहुंचे महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन की हत्या हुई है. उसने ससुरालवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि फुलेजा के पति और सास हमेशा उसे प्रताड़ित करते थे और उसकी बहन की हत्या गला दबाकर की गयी है.
इधर सूचना मिलने पर खुखरा थाना प्रभारी सोमा उरांव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि मामले उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details