झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः घर में जलने से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस - गिरिडीह में जलने की महिला की मौत

गिरिडीह के बोड़ो में एक महिला की जलने से मौत हो गयी है. मृतका कोलकर्मी अलाउद्दीन की पत्नी सीदा खातून है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला की मौत
महिला की मौत

By

Published : Feb 19, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 9:24 PM IST

गिरिडीहः शहर में एक महिला की मौत जलने से हो गयी. महिला की लाश उसके कमरे में ही मिली है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पचम्बा थाना इलाके के बोड़ो में एक महिला की जलने से मौत हो गयी है.

महिला की मौत.

यह भी पढ़ेंःचाईबासा में 21 आईईडी बम बरामद, सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश नाकाम

मृतका कोलकर्मी अलाउद्दीन की पत्नी रसीदा खातून बतायी जा रही है. घटना शुक्रवार की है और मामले की जानकारी पर शाम को डीएसपी सन्तोष कुमार मिश्र के साथ पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार पहुंचे. पुलिस पहुंची तो देखा कि अंदर से कमरा बन्द है.

कमरा के दीवार को तोड़कर पुलिसकर्मी अंदर गए और लोगों के सहयोग आग पर काबू पाया. हालांकि तबतक महिला जलकर मर चुकी थी.

क्या कहना है लोगों का

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम महिला अपने घर के बाहर बैठकर अपने बेटे से बात कर रही थी. फिर वो अंदर चली गयी और अंदर से दरवाजा बंद कर खुद के शरीर पर आग लगा ली.

लोगों का कहना था महिला का कुछ विवाद भी पति से चल रहा था.लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं. इस मामले पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि महिला किस परिस्थिति में मरी है इसकी पड़ताल की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा.

Last Updated : Feb 19, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details