गिरिडीह/बगोदर: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई. मृतका का नाम गीता देवी है और वह अमनारी गांव की रहने वाली थी.
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी थी महिला, वज्रपात से हुई मौत - झारखंड न्यूज
गिरिडीह के बगोदर में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब महिला बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपी थी.
महिला का शव
जानकारी के अनुसार, गीता देवी स्थानीय तालाब में कपड़ा धोने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान बारिश होने लगी और जिससे बचने के लिए वह तालाब के किनारे पेड़ के नीचे छिप गई.
महिला जिस समय पेड़ के नीचे छिपी थी उस दौरान जोरदार बारिश हो रही थी. इसी दौरान वज्रपात होने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.