झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम - बोकारो क्राइम न्यूज

बोकारो के हीरक रोड पर पांच नंबर धौड़ा के निकट 30 वर्षीय महिला की एक पाइप लदे ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर दिया.

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

By

Published : Dec 2, 2020, 9:15 PM IST

बोकारो: जिले के बेरमो के हीरक रोड पर पांच नंबर धौड़ा के निकट किताबुन निशा नाम की 30 वर्षीय महिला एक पाइप लदे ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और ड्राइवर के साथ मारपीट की. साथ ही सड़क को भी जाम कर दिया और बेरमो विधायक अनुप सिंह को बुलाने की बात पर अड़े रहे.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री करेंगे सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों के साथ बैठक

क्या कहते हैं सीओ

बेरमो सीओ मनोज कुमार ने बताया कि सरकारी सहायता बतौर 20 हजार रुपया तत्काल मृत महिला के खाते में ऑनलाइन जमा करवा दिया जाएगा. वहीं हीट एंड रन नियम के तहत मिलने वाली राशि पीड़ित परिवार के आश्रित को दिया जायेगा. बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश चौहान ने कहा कि ट्रक मालिक से बातचीत हुई है. ट्रक मालिक की ओर से 50,000 रुपए मृतक के आश्रितों को दिया जाएगा. साथ ही साथ गाड़ी का पेपर स्थानीय अधिकारी चेक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details