झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Giridih: ओवरटेक करने के चक्कर में ऑटो पलटा, बुजुर्ग महिला की मौत - Jharkhand Latest News in Hindi

गिरिडीह में ऑटो पलटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. दूसरी तरफ शहर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. इस घटना में दो लोग घायल हैं.

accident in Giridih
accident in Giridih

By

Published : Apr 15, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 6:42 AM IST

गिरिडीह: जिला में तेज रफ्तार के कारण हादसा हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. ज्यादा सवारी लेने के चक्कर में ऑटो चालक ने न सिर्फ वाहन की स्पीड बढ़ा दी. बल्कि ओवरटेक करने लगा इस दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया. इस हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत से साथ उसकी पोती और बेटा घायल हो गया. मृतक के पीरटांड थाना इलाके के पालगंज निवासी कल्पना देवी (75 वर्ष) थी. जबकि घटना में घायल पोती 8 साल की बच्ची है. वहीं, मृतका के बेटे को भी चोट लगी है. यह घटना शुक्रवार को गिरिडीह-डुमरी पथ पर कुम्हरलालो मोड़ की है.

ऐसे हुआ हादसा:बताया जा रहा है कि पालगंज निवासी उपेंद्र लहका अपनी मां कल्पना देवी और बेटी कीर्ति कुमारी के साथ एक ऑटो पर सवार होकर गिरिडीह के झगरी आ रहा था. रास्ते में ऑटो चालक ने वाहन की स्पीड बढ़ा दी. ऑटो का चालक वाहन पर ज्यादा सवारी लादने के चक्कर में ओवरटेक करने लगा. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया. घटना में घायल एक ही परिवार के तीनों लोगों को अस्पताल लाया गया. गिरिडीह सदर अस्पताल में कल्पना देवी को मृत घोषित कर दिया गया.

देखें पूरी खबर


रास्ता विवाद में मारपीट: दूसरी तरफ शहर के हुट्टी बाजार में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हो गई. इस घटना में दो लोग, मो. शाहनवाज आलम और उसका भाई मो. सरफराज आलम उर्फ बबन घायल हो गया. घायल अवस्था में लोग पहले नगर थाना गए. वहां से इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस बात की खबर लगते ही माले नेता मो. नौशाद आलम चांद भी पहुंचे. घायलों का कहना है कि आम रास्ते को पड़ोसी ने बंद करना चाहा और इसका विरोध करने पर मारपीट की गई.

Last Updated : Apr 16, 2022, 6:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details