जमुआ, गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खटौरी में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. उसका शव खटौरी स्थित उसके घर के अंदर कमरे में जमीन पर पाया गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घरवाले हुए फरार
दरअसल, महिला का मायका देवरी थाना क्षेत्र के किरको गांव में है. मामले की जानकारी मिलने के बाद उसके मायके के लोग भी खटौरी पहुंचे, मृतका के परिजनों के पहुंचने से पहले ही उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्य घर से फरार हो गए थे. मृतका के चाचा के मुताबिक महिला के पति पिंटू यादव ने सोमवार को सूचना दी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद घर के अन्य सदस्यों के साथ खटौरी पहुंचे तो देखा की महिला का शव कमरे के अंदर जमीन पर पड़ा हुआ है. वहीं घर में एक भी सदस्य मौजूद नहीं है.