गिरिडीह: पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) का जुनून लोगों के सिर पर सवार है. हर तबका और निर्धारित उम्र के हर लोगों में इसका जुनून है. कोई नौकरी को रिजाइन देकर तो कोई रिटायरमेंट के बाद चुनावी दंगल में कूद पड़ा है. सहायक अध्यापक के पद से रिजाइन देकर एक शख्स चुनाव लड़ रहा है. ईटीवी भारत ने उस शख्स से आपको रूबरू कराया था. अब एक ऐसी महिला सामने आई है जो रिटायरमेंट के बाद चुनाव में खड़ी हो रही हैं.
रिटायरमेंट के बाद चुनावी दंगल में उतरी महिला, 28 सालों तक रही शिक्षक - Jharkhand Latest News in Hindi
झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर लोग उत्साहित हैं. हर तबके के लोग इसमें अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. किसी ने चुनाव में उतरने के लिए नौकरी से रिजाइन कर दी तो कोई रिटायरमेंट के बाद चुनाव में खड़ा हो रहा है. गिरिडीह में 28 सालों तक बतौर शिक्षक काम करने वाली एक महिला मुखिया पद के लिए नामांकन करवा चुकी हैं.
![रिटायरमेंट के बाद चुनावी दंगल में उतरी महिला, 28 सालों तक रही शिक्षक contesting panchayat elections after retirement](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15233779-1037-15233779-1652077651845.jpg)
इसे भी पढ़ें:किसी प्रलोभन में आकर नहीं, योग्य प्रत्याशी को अपना कीमती वोट देंगे दुमका के मतदाता
महिला का नाम सुशीला कुमारी है, वह गिरिडीह जिला के बगोदर की रहने वाली है. शिक्षा विभाग में वह बतौर शिक्षक थी. बगोदर स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय से वह 2013 में रिटायर हुईं थीं. 28 सालों तक एक शिक्षक के रूप में काम करने के बाद वह अब पंचायत चुनाव में बतौर प्रत्याशी उतर रही हैं. एक प्रत्याशी के तौर पर उनका दावा है कि जनता ने अगर मौका दिया, तब वह पंचायत में बचे शेष विकास कार्यों को धरातल पर उतारेंगी.