झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने किया आत्मदाह, इलाज के दौरान हुई मौत, पति गिरफ्तार - Jharkhand news

बिरनी थाना क्षेत्र के दलांगी गांव में बुधवार को शाम में आग से झुलसी महिला की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बोकारो रेफर कर दिया गया था. वह 90 प्रतिशत झुलस गई थी, इलाज के दौरान उसकी बोकारो में हीं मौत हो गई.

Woman commits suicide after family dispute
Woman commits suicide after family dispute

By

Published : Aug 10, 2023, 10:42 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: बिरनी थाना क्षेत्र के दलांगी गांव में बुधवार को शाम में आग से झुलसी महिला की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बोकारो रेफर कर दिया गया था. वह 90 प्रतिशत झुलस गई थी, इलाज के दौरान उसकी बोकारो में हीं मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:Bokaro Crime News: अस्पताल में विवाहिता की मौत, भाई ने ससुरालवालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

इधर, घटना के परिवार में मातम का माहौल है. मृत महिला का नाम मुस्कान है. महिला के फर्द बयान पर बिरनी पुलिस के उसके पति फिरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के कारण महिला ने खुद को आग लगा लिया था. मुस्कान, फिरोज अंसारी की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी के मौत के बाद मुस्कान से उसने दूसरी शादी की थी.

जानकारी के अनुसार, पहली पत्नी से फिरोज को दो लड़की एवं एक लड़का है. बताया जाता है कि मुस्कान भी गर्भवती थी. पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. फिरोज जेसीबी मशीन का ड्राइवर है. बताया जाता है कि गांव में फुटबॉल मैच चल रहा था, परिवार के लोग एवं आसपास के लोग मैच देखने गए थे. इसी दौरान महिला ने खुद को आग लगा ली. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने उसे बिरनी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया गया था. इधर पुलिस घटना के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details