झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: कुएं में मिला अज्ञात महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी - गिरिडीह में कुएं से मिला महिला का शव

गिरिडीह जिले में शनिवार को कुएं में तैरता हुआ एक महिला के शव बरामद किए जाने का मामला सामने आया है. शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

woman-body-found-in-a-well-in-giridih
कुएं में महिला का शव

By

Published : Sep 12, 2020, 12:22 PM IST

गिरिडीह: बगोदर के बिरनी थाना क्षेत्र में एक कुएं में तैरता हुआ महिला का शव बरामद किया गया है. अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

कुएं में तैरता मिला महिला का शव
बताया जाता है कि बिरनी थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव के एक कुएं में तैरते हुए शव पर शनिवार को ग्रामीणों की नजर पड़ी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. काफी मशक्कत के बाद कुएं से शव को निकाला गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह में वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, हादसे के वक्त जा रहा था खेत पर

जांच में जुटी पुलिस
मामला हत्या या फिर आत्महत्या का है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. बहरहाल, कुएं में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बिरनी पुलिस ने शव को बरामद कर हर एंगल से मामले की पड़ताल और शव की पहचान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details