झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में कुआं में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस - एक महिला का शव

गिरिडीह में एक महिला का शव कुआं से बरामद किया गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.

Woman body found from well in giridih
गिरिडीह में एक महिला की कुआं से मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 10, 2021, 7:53 PM IST

गिरिडीहः जिला के मुफस्सिल थाना इलाके के पनयडीह में एक महिला का शव गांव के पास के कुआं से बरामद किया गया. मृतका की पहचान गांव के सोनू दास की 25 वर्षीय पत्नी सविता देवी के तौर पर हुई. मृतका का पति सोनू गुजरात के सूरत में काम करता है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें :-यौन हिंसा मामलों को लेकर अटॉर्नी जनरल ने न्यायाधीशों से कही ये बात

परिजनों ने बताया कि मृतका रविवार की दोपहर में अपनी सास को बोलकर निकली की हम गोबर चुनने जा रहे हैं. जब वह काफी देर तक नहीं लौटकर आई, तो खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान पता चला कि एक कुआं में उसका शव देखा गया. मृतका अपनी सास और दो साल के बेटे के साथ रहती थी. इधर, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच सामने आ सकेगा. वहीं मृतका के मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details