झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में दो बच्चों संग कुएं में कूदी महिला, बच्चों की मौत - Jharkhand Latest News in Hindi

गिरिडीह के देवरी में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने गई और कुएं में कूद गई. जहां महिला की जान तो बच गई लेकिन उसके दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. गिरिडीह पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Woman attempted suicide
Woman attempted suicide

By

Published : Mar 18, 2022, 1:46 PM IST

गिरीडीह: जिला के देवरी थाना क्षेत्र में पचीस वर्षीय महिला अपने दो बच्चों को साथ लेकर कुएं में कूद गई. इस घटना में महिला को मामूली चोट आयी है लेकिन उसके दोनों बच्चों की मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें:लातेहार में आपसी विवाद में आदिम जनजाति के दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर

घटना देवरी थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है. इस हादसे के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक देवरी गांव निवासी प्रमोद यादव की पत्नी ममता देवी अपने दो साल के बेटे चीकू कुमार और पांच साल की बेटी सुहानी कुमारी को साथ लेकर घर से बाहर निकली और बच्चों के साथ आत्महत्या करने की नीयत से सिंचाई कूप में छलांग लगा दी.

महिला के बच्चों को साथ लेकर घर से निकलने की जानकारी होते ही परिजन खोजबीन करने घर से निकले. खोजबीन के दौरान पता चला कि ममता देवी बच्चों को साथ लेकर खेत में बने सिंचाई कूप में कूद गयी है. जिसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर महिला और उसके बच्चों को बाहर निकाला. उसके बाद उन्हें देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर एसआई अजय सोय के नेतृत्व में देवरी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने दोनो बच्चों की शव को जब्त कर लिया. फिर, पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने बताया कि महिला के बच्चों को लेकर कुंआ में कूद जाने की घटना में दो बच्चों की मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details