जमुआ,गिरिडीहः जिला में तिसरी थाना इलाके के एक गांव की महिला ने रिश्ते में देवर लगने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाई है. घटना तीन महीने पहले की है. इसे लेकर तिसरी थाना में अब शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रिश्ता शर्मसारः तीन महीने पहले रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, महिला ने दर्ज की शिकायत - गिरिडीह तिसरी थाना
गिरिडीह के तिसरी में एक महिला के साथ उसके ही रिश्तेदार ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामला तीन माह पुराना है. महिला ने अब पुलिस से शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें- मिलन समारोह में कांग्रेसियों का छलका दर्द, वाजिब हिस्सेदारी की मांग
शिकायत में महिला का कहना है कि तीन माह पूर्व उसकी ननद ने अपने घर पर बुलाया था. यहीं पर उसके उसके रिश्ते में देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में इस पर उनके परिजनों ने उचित कदम नहीं उठाया. महिला का कहना है कि इस घटना में उसके एक अन्य रिश्तेदार ने ही मदद की है. इधर मामले की जानकारी के हाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए और अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना तीन माह पूर्व की बताई जा रही है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.