झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो दशक की सेवा के बाद संस्था ने कह दिया हमें आपकी जरूरत नहीं, जानिए क्यों - giridih news

गिरिडीह में दोनों हाथों से लाचार हो चुके एक व्यक्ति की पत्नी ने जैन संस्था पर काम के साथ साथ पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है. महिला का यह कहना है कि जब उसके पति की तबीयत ठीक थी तो उनसे काम लिया गया. लेकिन अस्वस्थ होते ही संस्था ने उन्हें एक झटके में निकाल दिया. हालांकि संस्था महिला के आरोपों को गलत बता रही है.

Woman accuses Jain institution in Giridih
Woman accuses Jain institution in Giridih

By

Published : Jul 1, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 2:18 PM IST

गिरिडीहः जैन तीर्थस्थल मधुबन में अवस्थित 13 पंथी कोठी विवादों में घिर गई है. कोठी में 20 साल से अधिक तक सेवा दे चुके यूपी के एक कर्मी की पत्नी ने कई आरोप संस्था पर लगाए हैं. महिला का कहना है कि जब तक उसके पति स्वस्थ थे तब तक नौकरी पर रखा गया. लेकिन जैसे ही उनके पति की तबियत बिगड़ी और वे दोनों हाथों से लाचार हो गए तो संस्था प्रबंधन ने न सिर्फ वेतन बंद कर दिया, बल्कि पति के स्थान पर उसे काम नहीं दिया गया और न ही उनका जमा पैसा दिया जा रहा है.

क्या है पूरा मामलाःदरअसल उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले अरविंद कुमार श्रीवास्तव मधुबन के 13 पंथी कोठी में काम करते थे. दो वर्ष पूर्व अरविंद के बांए हाथ ने काम करना बंद कर दिया. उसका इलाज शुरू हुआ लेकिन धीरे धीरे दोनों हाथों ने काम करना बंद कर दिया. इस मामले पर अरविंद की पत्नी सीमा श्रीवास्तव का कहना है कि उनका कोई बच्चा भी नहीं है. पति के काम पर नहीं जाने से तनख्वाह मिलना बंद हो गया और उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आन पड़ी. वह काम मांगने कोठी के प्रबंधक के पास पहुंची लेकिन काम नहीं दिया गया. जितने दिन पति ने संस्था में काम किया उसके बदले नियमनुसार जो रकम मिलनी चाहिए वह भी नहीं दी जा रही है. अब वह कोर्ट की शरण में गई है. सीमा का कहना है कि संस्था उसके पति को मिलनेवाली रकम का भुगतान करें और साथ ही साथ उसे नियोजित करे.

देखें पूरी खबर
क्या कहना है प्रबंधन काःदूसरी तरफ संस्था के प्रबंधक अजय जैन का कहना है कि अरविंद ने संस्था में 20 साल से अधिक काम किया था. काम करने की स्थिति में नहीं रहने के बाद भी संस्था अपनी तरफ से मदद करती रही. उन्हें यह भी कहा गया कि वे सेवानिवृत्ति का लाभ लेकर सभी रकम को प्राप्त कर सकते हैं और संस्था अभी भी इसपर तैयार है. अब उनकी पत्नी नियोजन चाहती हैं जो वर्तमान में संभव नहीं है. अभी पहले से यहां कर्मियों की संख्या अधिक है. जगह खाली रहेगी तभी अरविंद की पत्नी को रखा जा सकता है.
Last Updated : Jul 1, 2022, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details