गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा इलाके में गुरूवार को जंगली हाथियों ने खेतों में लगे धान और मकई की फसलों को रौंद डाला है. इससे किसानों में मायूसी है. किसानों ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की भरपाई की मांग की है.
25 हाथियों ने किया नुकसान
स्थानीय निवासी शंकर यादव ने बताया कि लगभग 5 एकड़ भू-भाग में लहलहा रही धान और मकई की फसलों को हाथियों ने रौंद डाला है. इससे दर्जनों किसानों की मेहनत और पूंजी का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी किसानों ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की भरपाई की मांग की है. बताया जाता है कि झूंड में 25 से अधिक हाथी शामिल हैं और अब भी खंभरा इलाके के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल है.