झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः जंगली हाथियों ने 5 एकड़ की फसल को रौंदा, किसानों ने की मुआवजे की मांग - गिरिडीह में जंगली हाथियों ने फसलों को रौंदा

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा इलाके में जंगली हाथियों ने 5 एकड़ भू-भाग में लगे धान और मकई की फसलों को रौंद डाला है. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

बगोदर में जंगली हाथियों ने फसलों को रौंदा
बगोदर में जंगली हाथियों ने फसलों को रौंदा

By

Published : Aug 21, 2020, 3:08 PM IST

गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा इलाके में गुरूवार को जंगली हाथियों ने खेतों में लगे धान और मकई की फसलों को रौंद डाला है. इससे किसानों में मायूसी है. किसानों ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की भरपाई की मांग की है.

25 हाथियों ने किया नुकसान

स्थानीय निवासी शंकर यादव ने बताया कि लगभग 5 एकड़ भू-भाग में लहलहा रही धान और मकई की फसलों को हाथियों ने रौंद डाला है. इससे दर्जनों किसानों की मेहनत और पूंजी का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी किसानों ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की भरपाई की मांग की है. बताया जाता है कि झूंड में 25 से अधिक हाथी शामिल हैं और अब भी खंभरा इलाके के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल है.

इसे भी पढ़ें-हादसों का हाईवे है पलामू-रांची NH, सड़क रेंगते हैं वाहन

वन विभाग की टीम पहुंची गांव

हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की टीम दो बार गांव पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से धुंआ जलाकर हाथियों को खदेड़ा गया, लेकिन कुछ घंटे बाद हाथियों ने फिर दस्तक दे दी. शंकर यादव सहित रीतलाल यादव, किशोरी शर्मा, दर्शन यादव, लक्ष्मण सिंह, नगीना सिंह, रामेश्वर रविदास, इंद्रदेव सिंह, जितेंद्र सिंह समेत कई किसानों के खेतों में लगी धान और मकई की फसलों को हाथियों ने रौंद डाला है. इसमें रीतलाल यादव के लगभग एक एकड़ खेत में लगे धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details