गिरिडीह:बागोदर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगली इलाके में एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाया है. इस बार घरों के साथ खेतों में लगे फसलों पर भी निशाना साधा है. हाथियों ने जहां दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया तो वहीं एक मुर्गी के फार्म को भी तबाह कर दिया है. इसके बाद बाउंड्री वॉल को तोड़ कर मक्का की फसलों को भी रौंद डाला.
इसे भी पढ़ें:सरायकेला: चांडिल के गांगूडीह में एक अधेड़ को हाथियों के झुंड ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत
हाथियों ने घर और मुर्गी फॉर्म को क्षतिगग्रस्त करने के बाद लगभग एक एकड़ में लगे मकई की फसलों को रौंद दिया है. इसके साथ ही धान की फसलों को भी पूरा बर्बाद कर दिया है. इसको देखते हुए ग्रामीणों और वन विभाग की तत्परता के बाद देर रात हाथियों को गांव से खदेड़ा गया. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को देर रात बगोदर के अटका से दो किमी दूर कसियाटांड में जंगली हाथियों का झुंड आ धमका. इसमें दो दर्जन से भी अधिक हाथी और उसके कुछ बच्चे भी शामिल थे. इसके बाद हाथियों ने कसियाटांड़ स्थित प्रीतम महतो के मुर्गी फॉर्म को क्षतिग्रस्त कर दिया इसके साथ ही मंगर महतो एवं छोटी मंडल के घरों को नुकसान कर दिया है. इसके बाद घरों में रखे सामान को भी हाथी चट कर गए हैं.
गांव वालों को हाथियों के घुसने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गया. इस दौरान सभी अपनी-अपनी छत पर चढ़ गए. इसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंच कर वन विभाग कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा. इस घटना को लेकर भुक्तभोगियों वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है.