गिरिडीह: जिला के बगोदर थाना क्षेत्र से एक शख्स की निर्मम हत्या की खबर है. सात जन्म तक साथ रहने की कस्में खाने वाली पत्नी ने अपने पति की पत्थर से कूचकर हत्या (Wife murdered husband) कर दी. दरअसल, पति और पत्नी के बीच कुछ ऐसी अनबन हुई कि पत्नी नाराज हो गई और अपने पति की जान ले ली. घटना सोमवार देर रात की है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें:Murder in Palamu: 48 घंटे से लापता व्यक्ति का शव बरामद, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा:मामला बगोदर थाना क्षेत्र के दामा गांव का है. मृतक का नाम रामचंद्र महतो है. 13 साल पहले उसकी शादी हुई थी. मंगलवार को हत्या की घटना की जानकारी जब बगोदर पुलिस को मिली तब पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. घटना को अवैध संबंध से जोड़ा जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस: थाना प्रभारी संतोष मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चल रहा है कि पत्नी ने ही पति की हत्या की है. पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गई है. पत्नी की साड़ी में भी खून का धब्बा लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि छानबीन की जा रही है. घटना के कारणों का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा. बताया गया कि दंपती के दो बच्चे भी हैं.