गिरिडीहःसफेद पत्थर के तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है जो धनवार के बलहरा से जामताड़ा जा रहा था. ट्रक अवैध रूप से ले जाए जा रहे सफेद पत्थरों से लदा था. इस मामले में विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में बिहार के रजौली के रहनेवाले अशोक प्रसाद व सौरव कुमार हैं.
ये भी पढ़ें-ओडिशा से अवैध खनन कर गिरिडीह में खपाया जा रहा आयरन ओर, ट्रक मालिक और ड्राइवर के झगड़े से हुआ खुलासा
ऐसे पकड़ा गया ट्रक
बताया जाता है कि डीएफओ प्रवेश अग्रवाल को सूचना मिली थी कि गावां वन क्षेत्र से सफेद पत्थर का अवैध रूप से उत्खनन किया गया है. इस पत्थर को ट्रक पर लादकर जामताड़ा ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की और बलहरा से जामताड़ा जा रहे ट्रक को पकड़ लिया.