झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के गांव की गलियों में गूंजी सीटियों की आवाज, बच्चों ने कहा- आओ स्कूल चले हम - उपस्थिति बढ़ाओ अभियान

whistle blow campaign. शिक्षा को लेकर सरकार लाखों खर्च करती है, फिर भी कई बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. ऐसे में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने जागरुकता अभियान चलाया है. यह अभियान गिरिडीह में भी चलाया गया.

whistle blow increase attendance campaign started in Giridih
whistle blow increase attendance campaign started in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 11:33 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 11:39 AM IST

गिरिडीह में सीटी बजाओ अभियान की शुरुआत

गिरिडीहः राज्य के सरकारी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान चलाया गया है. गुरुवार की सुबह 9 बजे से शहर से लेकर गांव की गलियों तक सीटी की आवाज गूंजती रही.

सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओःविद्यालय के शिक्षक के साथ विद्यार्थी गलियों में घूम घूम कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करते दिखे. शहरी इलाके में सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियां प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा के नेतृत्व में निकलीं. इसी तरह विद्यालय की शिक्षिका सुषमा कुमारी सिहोडीह, पटेलनगर, मिथिलेश कुमार अलकापुरी क्षेत्र, अख्तर अंसारी बरवाडीह बुढ़ियाखाद के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान में शामिल होकर बच्चों के साथ साथ अभिभावक को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत अंतर्गत उच्च मध्य विद्यालय बेलाटांड के बच्चों ने स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव के नेतृत्व में जागरूकता रैली भी निकाली. इसी तरह उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह समेत लगभग सभी विद्यालय के बच्चे इस अभियान में शामिल हुए.

अभियान का सकारात्मक प्रभावः इस दौरान प्रधानाध्यापक अमृत साव समेत विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद थे. मुखिया शिवनाथ साव, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि इस अभियान का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यहां बता दें कि झारखंड के शिक्षा सचिव के रवि कुमार और परियोजना की निदेशक किरण पासी ने विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान को चलाया है. गिरिडीह में अभियान की सफलता को लेकर विभाग के अधिकारी कई दिनों से मॉनिटरिंग कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंः

सीटी बजाने से बढ़ेगी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, झारखंड सरकार के इस खास अभियान के बारे में जानिए

Last Updated : Jan 11, 2024, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details