गिरिडीहः राज्य के सरकारी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान चलाया गया है. गुरुवार की सुबह 9 बजे से शहर से लेकर गांव की गलियों तक सीटी की आवाज गूंजती रही.
सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओःविद्यालय के शिक्षक के साथ विद्यार्थी गलियों में घूम घूम कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करते दिखे. शहरी इलाके में सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियां प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा के नेतृत्व में निकलीं. इसी तरह विद्यालय की शिक्षिका सुषमा कुमारी सिहोडीह, पटेलनगर, मिथिलेश कुमार अलकापुरी क्षेत्र, अख्तर अंसारी बरवाडीह बुढ़ियाखाद के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान में शामिल होकर बच्चों के साथ साथ अभिभावक को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत अंतर्गत उच्च मध्य विद्यालय बेलाटांड के बच्चों ने स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव के नेतृत्व में जागरूकता रैली भी निकाली. इसी तरह उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह समेत लगभग सभी विद्यालय के बच्चे इस अभियान में शामिल हुए.