गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड के माल्डा मदरसा परिसर में अकलियत वेलफेयर सोसायटी की ओर से प्रखंड स्तरीय वार्षिक सम्मेलन सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मुस्तकिम अली और संचालन सोसायटी के जेनरल सेक्रेटरी वहाब खान और मौलाना जमाल ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य इमरान अंसारी, बीएड कॉलेज धनवार के डायरेक्टर मो. तौकीर आलम, समाजसेवी मौलाना अनवर, डॉ जावेद, सोसाइटी के सदर हाजी सरफराज अहमद और मो. इसरार अहमद उपस्थित थे. कार्यक्रम में मैट्रिक की परीक्षा में प्रखंड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
गिरिडीह में वेलफेयर सोसायटी ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित - गिरिडीह में छात्रों को सम्मान
गिरिडीह के गावां प्रखंड के माल्डा मदरसा परिसर में अकलियत वेलफेयर सोसायटी की ओर से प्रखंड स्तरीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मैट्रिक की परीक्षा में प्रखंड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढे़ं:- दिव्यांग शिक्षक ने समाज में बनाया अलग पहचान, बच्चों को शिक्षित करने का लिया निर्णय
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पिहरा के आफरीन परवीन, सम्मा परवीन, मो. वसीम, मो. अरमान, मो. तोहिद आलम, मो. तसोवर और उवि माल्डा के मुस्कान परवीन के अलावा शाइका परवीन को पुरस्कृत किया गया. इन सभी छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज में तालीम का महत्वपूर्ण स्थान है. अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें. इस मौके पर सोसाइटी के मो साजिद, साहब उद्दीन, मो. मंसूर आलम, मो. इजाज, मो. शमशीर आलम, मो. नकीब, मो. मिराज अंसारी, डॉ. कयूम अंसारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.