गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के अटका में एक दशक पूर्व बनी पानी टंकी शोभा की वस्तु बनी हुई है. इसके बनने के बाद कभी भी पानी टंकी का नियमित रूप से संचालन नहीं हुआ है. हमेशा इसमें कुछ न कुछ गड़बड़ी होती रहती है.
सालों से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा जलमीनार, बेबस लोग, तमाशबीन सरकार - etv bharat news
बगोदर के अटका बाजार के लोग सालों से गर्मियों में पानी की परेशानी की मार झेलने को मजबूर हैं. यहां पानी की टंकी तो है पर वह सालों से बंद है. जिससे रोज पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. सालों से बंद पड़े इस जलमीनार का उद्देश्य तो पानी की आपूर्ति कराना था. लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी मुमकिन होता नजर नहीं आ रहा है.
पानी का टंकी
इस जलमीनार का मुख्य उद्देश्य अटका बाजार के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाना था. पाइप लाइन के जरिए उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति कराना था, लेकिन यह उद्देश्य धरा का धरा रह गया.
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि उनको रोज पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. इसलिए लोगों ने जल आपूर्ति विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.