गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के बुढ़ाचांच में पानी की टंकी बनने के बाद से ही बेकार पड़ा हुआ है, जबकि सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा है. ग्रामीणों ने पानी टंकी को चालू करने और अधूरे पड़े सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग प्रशासन से की है.
पानी टंकी से पेयजल आपूर्ती
मामले में ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से एक दशक पहले यहां पानी टंकी का निर्माण किया गया था. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पूरे गांव में इससे पेयजल की आपूर्ति शुरू भी नहीं हुई थी कि इसमें तकनीकी खराबी आ गई. इस बीच इस सिस्टम के मोटर की भी चोरी हो गई. उसके बाद दोबारा पानी टंकी से पेयजल की आपूर्ति नहीं की गई.