झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन साल से रोड पर जमा है पानी, ग्रामीणों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग

बगोदर प्रखंड क्षेत्र के बिहारो में पिछले 3 सालों से रोड में जल जमाव है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण इस मुद्दे को लेकर स्थानीय प्रशासन से जिला प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं, मगर कोई समाधान नहीं हुआ है.

By

Published : Jan 19, 2020, 9:54 AM IST

Water has been stored in the road for three years in Biharo
रोड़ में पानी जमा

बगोदर,गिरिडीहःबगोदर प्रखंड क्षेत्र के बिहारो में पिछले 3 सालों से रोड में जलजमाव है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण इस समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक से गुहार लगा चुके हैं.

देखें पूरी खबर

वहीं, अब तक उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिल पाया है. इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भी नाराजगी है. ग्रामीणों ने बताया कि रोड पर जल जमाव होने से आवागमन में परेशानियां होती हैं. स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने रोड का अतिक्रमण कर लिया है, जिससे पानी की निकासी बंद हो गयी है.

ये भी देखें-RIMS के डॉक्टरों के वीआरएस लेने के मामले में चिंतत हुए आईएमएस, सीएम से मांगी मदद

इससे रोड पर जल का जमाव रहता है. बता दें कि बरसात के दिनों में यह रोड तालाब का रूप ले लेता है. ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव जिस स्थान पर है वहां पर पत्थर और शीशा का टुकड़ा वगैरह भी पड़ा है. इससे आवागमन में और भी खतरा रहता है. इस संबंध में मुंडरो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश मंडल ने बताया कि जलजमाव से निजात की मांग को लेकर प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक आवेदन भेजा गया है. बगोदर बीडीओ और सीओ ने चार महीने पूर्व जलजमाव से निजात दिलाने के लिए प्रयास भी किया था, मगर अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details