झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः गर्मी शुरू होते ही पानी का संकट, बगोदर में खराब पड़ा है जल मीनार और चापकल - Water problem

गर्मी की शुरुआत के साथ ही गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के दर्जनों गांवों में पीने के पानी का संकट गहरा गया है. गांवों में सरकारी चापाकल के साथ-साथ जल मीनार लगाया गया है, जो मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा है. इससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

गिरिडीह
बगोदर में खराब पड़ा है जल मीनार

By

Published : Mar 29, 2021, 10:58 PM IST

गिरिडीहः गर्मी की शुरुआत के साथ ही जिले के बगोदर प्रखंड के दर्जनों गांवों में पीने के पानीाकी संकट गहरा गया है. गांवों में सरकारी चापाकल के साथ साथ-जल मीनार लगाया गया है, जो मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा है. इससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःआगे जा रही कंटेनर को पीछे से दूसरे कंटेनर ने मारी टक्कर, चालक की मौत

ग्रामीणों के लिए पेयजल की सुविधा के लिए चापाकल और जल मीनार लगाया गया है, जो खराब पड़ा है. सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले तीन जल मीनार भी खराब पड़े हैं. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों की मांग है कि चापाकल एवं जल मीनार को मरम्मत कर चालू किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल की सुविधा के लिए 5 साल पहले लाखों की लागत से जल मीनार लगया गया. लेकिन, चालू होने के कुछ दिनों के बाद ही खराब हो गया. इसके बाद से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ गया है. पंचायत के मुखिया महेश कुमार ने बताया कि खराब पड़े चापाकलों और सौर ऊर्जा से संचालित जलापूर्ति सिस्टम को शीघ्र ही दुरूस्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details