गिरिडीह: काम के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दो मजदूर घायल हो गए. यह घटना नगर थाना इलाके के हाई स्कूल मैदान के समीप स्थित अंजना माइका की है. मृतक मजदूर सिहोडीह हरिजन मुहल्ला निवासी 53 वर्षीय योगेंद्र दास ऊर्फ तुलु दास था. जबकि एक मिस्त्री संतोष कुमार और एक अन्य मजदूर भगत राम (मुफ्फसिल थाना इलाका के पुरनानगर निवासी) घायल हो गया.
ऐसे हुआ हादसा:बताया गया कि मृतक योगेंद्र दास अंजना माइका फैक्ट्री में पिछले कई वर्षों से कार्यरत था. सोमवार को भी वह काम पर आया था. दोपहर में काम के दौरान दीवार गिर गई. इस घटना में एक मिस्त्री और दो मजदूर घायल हो गए. सभी को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायलों का इलाज जारी है.
पुलिस ने शुरू की जांच:दूसरी तरफ घटना की जानकारी पर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को शुरू करवाया.
मुआवजा की मांग:इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. घरवालों का कहना है कि घटना के बाद उचित मुआवजा मिलना चाहिए. भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि हर हाल में परिजनों को इंसाफ दिलवाया जाएगा. कहा कि आये दिन गिरिडीह के विभिन्न फैक्ट्री में इस तरह की घटना घटती है, ऐसे में फैक्ट्री के संचालन पर विशेष ध्यान देने की दरकार है. वहीं झामुमो के नेता व कार्यकर्त्ता भी सदर अस्पताल पहुंचे और मुआवजा की मांग रखी.
ये भी पढ़ें-