गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के खटैया-पत्थलडीहा में धार्मिक स्थल प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी में रामनवमी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन पिछले साल की ही तरह इस साल भी आयोजनकर्ताओं में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से खौफ है. आयोजनकर्ताओं को रामनवमी को लेकर सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है. रामनवमी को लेकर बैठक में त्योहार मनाने पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंः-गिरिडीहः भू-माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
वहीं, सरकार की ओर से इसे लेकर अब तक किसी तरह का गाइडलाइन जारी नहीं किए जाने से तैयारी पर अभी ब्रेक लग गया है. प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी विकास समिति के अध्यक्ष महेश मिश्रा ने कहा कि आगामी रविवार को रामनवमी की तैयारी को अंतिम बैठक होगी, तब तक गाइडलाइन जारी होने की संभावना भी है. कहा कि यहां पिछले कई दशक से रामनवमी के मौके पर मेला लगता रहा है और यहां बगोदर और सरिया प्रखंड के दर्जन भर गांवों के ग्रामीण महाबीरी झंडा के साथ यहां पहुंचते हैं और झंडों का मिलान होता है.