गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में गिरिडीह जिले के 5 विधानसभा सीटों गिरिडीह, गांडेय, डुमरी, बगोदर और जमुआ पर मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता कतार में लगकर मतदान कर रहे हैं. बता दें कि जिले के ये पांचों विधानसभा क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित है.
इस बार जहां मतदान हो रहा है उसमें पीरटांड़ का भी इलाका है. पीरटांड़ को नक्सलियों का सबसे सेफ जोन कहा जाता है. इस इलाके के कई नक्सली इनामी हैं. इन इनामी नक्सलियों में से एक अनल उर्फ पतिराम मांझी है. पतिराम भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सेंट्रल कमिटी का मेम्बर है. ऐसे में सरकार ने उसके खिलाफ एक करोड़ का इनाम रखा है. अनल पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा के रहनेवाले हैं. सोमवार को मतदान के दिन इस इनामी नक्सली के गांव और मतदान केंद्र पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची.