झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वयंसेवकों ने गावां बीडीओ पर लगाया गंभीर आरोप, DC को सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह के गावां बीडीओ मधु कुमारी पर स्वयंसेवकों ने अवैध वसूली के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. इस संबंध में स्वयंसेवकों ने गिरिडीह उपायुक्त को एक आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है.

स्वयंसेवकों ने गावां बीडीओ पर लगाया गंभीर आरोप
volunteers-accused-gavan-bdo-for-putting-pressure-on-illegal-recovery

By

Published : Sep 1, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 7:54 AM IST

गिरिडीह: जिले के गावां बीडीओ पर स्वयंसेवकों ने गंभीर आरोप लगाया है. इसे लेकर डीसी से शिकायत भी की गयी है. अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताते हुए बीडीओ ने आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है.

अनुचित मांग का विरोध

गिरिडीह के गावां बीडीओ मधु कुमारी पर स्वयंसेवकों ने अवैध वसूली के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. इस संबंध में स्वयंसेवकों ने गिरिडीह उपायुक्त को एक हस्ताक्षरित आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है. उपायुक्त को दिए आवेदन में स्वयंसेवकों ने कहा है कि गावां बीडीओ मधु कुमारी ने स्वयंसेवकों संग आयोजित बैठक में सभी स्वयंसेवकों को आवास योजना के लाभुकों से उगाही करने और उस राशि में 5-5 हजार खुद रख लेने और बाकी के 15-15 हजार जनसेवक कृष्णदेव पंडित के माध्यम से उन तक पहुंचाने को कहा है. स्वयंसेवकों ने जब बीडीओ की इस अनुचित मांग का विरोध किया, तो उन्होंने कहा कि वे लोग सरकारी काम करने के लायक नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड के कुल बजट का आधा केंद्र पर बकाया, वित्त मंत्री बोले- केंद्र सरकार हमारे रुपये लौटाए

मामले में बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी मामले की जानकारी नहीं है. अगर उपायुक्त को आवेदन देकर आरोप लगाया गया है, तो इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खुद को स्वयंसेवक बताने वाला अमरदीप निराला नेतागिरी करता है. उनसे पहले जो बीडीओ थे, उन्होंने ही इन लोगों से काम लेना बंद कर दिया था. अमरदीप निराला एक म्यूटेशन को लेकर उन पर नाहक दवाब डाल रहा है. इस तरह के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इनलोगों के साथ कभी कोई बैठक नहीं हुई है. अमरदीप निराला उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं.

बीडीओ ने कहीमानहानि का मुकदमा करने की बात

बीडीओ ने बताया कि पहले अमरदीप का भाई जो कि कृषक मित्र संघ का अध्यक्ष बोल कर उनके कक्ष में आया था और उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. उस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई है. इसे लेकर अमरदीप निराला उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से उन पर वसूली करने का आरोप लगा रहे हैं, जो बिलकुल निराधार है. वहीं बीडीओ ने आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 7:54 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details