गिरिडीह: जमुआ से भाजपा विधायक केदार हाजरा के पुत्र और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शम्भू शर्मा के बीच जमकर कहासुनी हुई है. फोन पर हुई इस कहासुनी ने सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. इस कहासुनी का कथित ऑडियो भी वायरल हो गया है. कथित ऑडियो में जमकर गालियों का प्रयोग किया गया है. गाली देने वाला व्यक्ति कथित तौर पर विधायक केदार हाजरा का पुत्र बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत ऐसे किसी ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
Viral Audio of BJP MLA Son: फोन पर ही BJYM नेता पर उखड़े भाजपा विधायक पुत्र, जमकर बकी गालियां - कृष्णा हाजारा का ऑडियो वायरल
भाजपा विधायक पुत्र और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के बीच जमकर विवाद हो गया. फोन पर गालियां दी गई और अब यह ऑडियो वायरल हो गया है. ऑडियो वायरल होने के बाद पुत्र की वजह से विधायक केदार हाजरा की चर्चा सरेआम हो रही है.
भाजपा जिला गिरिडीह व्हाट्सएप ग्रुप में किया गया पोस्ट:इस ऑडियो को भाजपा जिला गिरिडीह के व्हाट्सएप ग्रुप में सोमवार की रात को पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट के बाद जिला भाजपा के अंदरखाने खलबली मच गई है. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने विधायक पुत्र पर कार्रवाई करने की मांग रखी है. जो ऑडियो पोस्ट किया गया है उसमें कथित तौर पर भाजपा विधायक के पुत्र ने भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं. ऑडियो में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है उसे हम सुना भी नहीं सकते.
जिलाध्यक्ष ने कही जांच की बात:इधर ऑडियो वायरल होने के बाद इस विषय पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे से सम्पर्क किया गया. उन्होंने कहा कि वे इस विषय पर दोनों पक्षों से बात करने का प्रयास कर रहे हैं. पूरा विषय समझने के बाद ही वे कुछ कह सकते हैं. वैसे इस तरह की अभद्रता नहीं होनी चाहिए.
फोन नहीं उठा रहे हैं:वहीं मामले पर विधायक केदार हाजरा का पक्ष लेने का प्रयास किया गया. उन्हें फोन भी लगाया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. विधायक के पुत्र कृष्णा हाजरा से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन भी बंद मिला.
क्या है ऑडियो में:जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें कथित रूप से विधायक पुत्र कह रहे हैं कि उनके पिता को गाली देने की हिम्मत कैसे की इसके बाद गालियां शुरू हो जाती है. घर पहुंचने की धमकी दी जाती है तो सामने से कथित रूप से शम्भू शर्मा विधायक पर कहते हैं कि गाली सुनने वाला काम करेगा तो गालियां सुनेगा. इसके बाद विधायक पुत्र फिर से गाली देना शुरू करता है.