झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: घाघरा गांव में सड़क न होने से ग्रामीण परेशान, आवागमन हो रहा दूभर

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव के भूईंयाटोली में बेहतर सड़क के लिए ग्रामीण लंबे अरसे से तरस रहे हैं. कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

बदहाल सड़क
बदहाल सड़क

By

Published : Sep 11, 2020, 4:32 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव के भूईंयाटोली में बेहतर सड़क तक नहीं है. इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन प्रशासन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं कर रहा है.

सड़क न होने से ग्रामीण परेशान.

बगोदर प्रखंड के बगोदर पश्चिमी पंचायत के घाघरा गांव का एक टोला है भुइया टोली. यहां की आबादी 500 के करीब है. गांव के अंतिम छोर में आंगनबाड़ी केंद्र एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय संचालित है.

मगर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र तक जाने के लिए बेहतर सड़क तक का अभाव है. कहने को तो कच्ची सड़क है मगर बारिश में सड़क की हालत खराब हो जाती है.

यह भी पढ़ेंःBJP बनाएगी शैडो कैबिनेट, RPN सिंह बोले- जब बीजेपी की असली कैबिनेट थी तब सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ था

इससे ग्रामीणों सहित स्कूल के बच्चों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाए जाने की मांग की जा रही है. घाघरा से भूईंयाटोली जाने के रास्ता पूरी तरह से कच्चा है. गांव के बीच में एक दो जगहों पर पीसीसी रोड बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details